---Advertisement---

रांची: डीपीएस के मेधावी छात्रों को मिले स्कॉलर बैज

On: October 31, 2025 10:42 PM
---Advertisement---

रांची: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची में 31 अक्टूबर 2025 को विवेकानंद सभागार में सत्र 2024–25 के कक्षा VI से XI तक के मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलर बैज से सम्मानित करने हेतु भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री राकेश रंजन (आईपीएस) की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति ने समारोह को और भी स्मरणीय व भावनात्मक बना दिया।


समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों की मधुर प्रस्तुति एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 188 मेधावी छात्रों का सम्मान था। कक्षा VI से XI तक उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि के आधार पर विद्यार्थियों को विद्यालय की परंपरा अनुसार स्कॉलर बैज एवं विभिन्न श्रेणी के सम्मान प्रदान किए गए। साथ ही इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथेमेटिक्स 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले 38 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।


सम्मान ग्रहण करते हुए विद्यार्थियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और गर्व की चमक झलक रही थी, जो डीपीएस रांची की उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा का प्रतीक है।

अपने प्रेरणादायी संबोधन में मुख्य अतिथि श्री राकेश रंजन (आईपीएस) ने कहा, “यह सम्मान केवल उपलब्धियों का प्रतीक नहीं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और समर्पण की पहचान है। सच्ची सफलता विनम्रता तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता में निहित है।” उन्होंने विद्यार्थियों को साहस, संवेदनशीलता और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।


प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थी स्कूल का गौरव हैं। प्रत्येक उपलब्धि के पीछे अभिभावकों का सहयोग और शिक्षकों का मार्गदर्शन होता है। यह सम्मान एक नई शुरुआत है, बड़े लक्ष्य और नई ऊँचाइयाँ अभी शेष हैं।”


समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now