गढ़वा: आजसू पार्टी का सहयोगी संगठन अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा जिला इकाई गढ़वा का बैठक नवादा मोड़ स्थित उमंग वाटिका में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग पासवान ने किया। जबकि बतौर अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता उपस्थित हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमेटी का गठन किया गया जो इस प्रकार है :-
जिला अध्यक्ष योगेंद्र पासवान, प्रधान सचिव टार्जन पासवान
जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश पासवान, जिला सचिव आनंद कुमार पासवान, जिला प्रवक्ता अर्जुन पासवान, जिला कोषाध्यक्ष रितेश पासवान
जिला कार्यकारी सदस्य पिंटू कुमार, संजय राम, प्रमोद कुमार पासवान, चंदन पासवान, निरंजन कुमार पासवान, अरविंद पासवान, कृष्णा पासवान, सोनू कुमार को बनाया गया है।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने नव निर्वाचित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा का संगठन जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन का विस्तार किया जाएगा। अनुसूचित वर्ग के सभी मूलभूत समस्याओं को समाधान के लिए यह संगठन जिले भर में कार्य करेगी।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष योगेंद्र पासवान ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोग जिले भर में शोषण का शिकार हो रहे हैं सरकार व जिला प्रशासन कोई विशेष कार्य व पहल नहीं करती है इसलिए आज हम लोगों को एक मंच मिल गया है इस मंच के माध्यम से सभी समस्याओं को समाधान एवं अपने हक और अधिकार के लिए यह संगठन आंदोलनरत रहेगी।
इस अवसर पर प्रमोद पासवान कुंदन कुमार चंदेश्वर साहू, सोनू कुमार अमित कुमार शंकर राम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।