रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम निर्माण से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और कथित घोटाले के मामले में जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस एक नवंबर को भेजा गया है, जिसके तहत शाहदेव को 11 नवंबर को ईडी कार्यालय में दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी द्वारा यह कार्रवाई जेएससीए स्टेडियम के निर्माण में हुई कथित गड़बड़ियों से जुड़ी जांच के तहत की गई है। बताया जा रहा है कि स्टेडियम की प्रारंभिक अनुमानित लागत करीब 80 करोड़ रुपये तय की गई थी, लेकिन निर्माण पूरा होने के बाद यह लागत बढ़कर लगभग 200 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
इसी बढ़ी हुई लागत और टेंडर प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर जमशेदपुर की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई थी। अदालत के आदेश पर जमशेदपुर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की थी, जिसमें बाद में क्लीनचिट दे दी गई थी।
हालांकि, वर्ष 2022 में इसी शिकायत को आधार बनाते हुए ईडी ने एक ईसीआईआर (ECIR) दर्ज की और मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू को लेकर जांच शुरू की थी। उस समय तत्कालीन जेएससीए अध्यक्ष को भी ईडी ने नोटिस भेजकर स्टेडियम निर्माण से संबंधित टेंडर दस्तावेज़ और लागत विवरण मांगे थे।
अब, दोबारा नोटिस जारी होने के बाद ईडी की जांच एक बार फिर तेज होती दिख रही है। माना जा रहा है कि एजेंसी स्टेडियम निर्माण के दौरान खर्च में हुई असामान्य वृद्धि और ठेके की प्रक्रिया से जुड़ी वित्तीय गतिविधियों की गहन पड़ताल करेगी।
स्टेडियम घोटाला: JSCA अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव को ED का समन, 11 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया













