---Advertisement---

लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला; RJD कार्यकर्ताओं ने चप्पल और गोबर फेंका

On: November 6, 2025 2:43 PM
---Advertisement---

लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के दौरान लखीसराय में बड़ा हंगामा देखने को मिला। आरजेडी समर्थकों ने राज्य के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी को घेर लिया। समर्थक “मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोकते रहे। आरोप है कि आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी घेरकर चप्पल और गोबर फेंका और पथराव किया। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था, जिसने किसी तरह भीड़ को पीछे धकेल कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब विजय सिन्हा मतदान केंद्रों का जायजा लेने जा रहे थे। गाड़ी के फंस जाने से कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण बन गया।

भीड़ के तितर-बितर होने के बाद विजय सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये गुंडा राजद का है। सत्ता में आने के बाद एनडीए इन पर बुलडोजर चलाएगा। ये गुंडे प्रत्याशियों को गांव में घूमने नहीं दे रहे हैं, अच्छे यादवों को भी वोट करने नहीं दे रहे। ये राजद की गुंडागर्दी है, जो जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।”

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंट को बूथ से भगा दिया गया और मतदान नहीं करने दिया गया। उन्होंने कहा, “NDA सत्ता में आ रही है, इसलिए ये बौखलाए हुए हैं। लेकिन जनता सब देख रही है।”

पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण, लेकिन शिकायतों का अंबार

गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में उत्साह देखा गया। कई जगह महिलाओं और युवाओं की लंबी कतारें नजर आईं।

हालांकि, कुछ इलाकों से EVM खराबी, मतदान बहिष्कार और दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा न मिलने की शिकायतें भी सामने आईं। कई जगह प्रशासनिक उदासीनता को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई।

चुनाव आयोग ने हालांकि दावा किया कि मतदान कड़ी निगरानी में और ज्यादातर जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। अब नतीजे यह तय करेंगे कि मतदाताओं का भरोसा किस पर कायम रहा, विकास के वादों पर या स्थानीय मुद्दों के असर पर।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now