---Advertisement---

आर पी एफ मुरी ने 4 किलोग्राम गांजा बरामद किया

On: November 7, 2025 8:02 AM
---Advertisement---

मुरी:- रेलवे सुरक्षा बल मुरी ने ऑपरेशन नारकोस के तहत मुरी रेलवे स्टेशन से 4 किलोग्राम गांजा बरामद किया।चूंकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट मुरी के सतर्क अधिकारियों,कर्मचारियों एवं उड़न दस्ता रांची के साथ मिलकर बुधवार के दिन गहन और सुव्यवस्थित जांच अभियान चलाया गया।इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या एक पर पुराने माल शेड की ओर पिट्ठू बैग लावारिस और संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पुलिस ने वहां मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ कर बैग का असली मालिक का पता लगाने का प्रयास किया परंतु कोई दावेदार नहीं मिला।तुरंत मामले की सूचना आरपीएफ के उच्च अधिकारी को दिया गया जो मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए उचित गवाहों के बीच बैग को सावधानी पूर्वक खोला तो उसमें भूरे रंग की 1 किलोग्राम की चार पैकेट बरामद हुई,जिसका डीडी किट का उपयोग कर परीक्षण किया गया तो उसमें गांजा होने की पुष्टि हुई। गांजे की कीमत लगभग 40000 रुपये आंकी गई। पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर गांजे को जप्त कर सुरक्षित तरीके से राजकीय रेल थाना मुरी को सौंप दिया जहां पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के अवर निरीक्षक पवन कुमार, रवि शंकर,सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार एवं उड़न दस्ता रांची के विश्राम लाल मीणा शामिल रहे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now