---Advertisement---

मनिका: सरकारी भूमि के सीमांकन को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी को सौंपा आवेदन

On: November 7, 2025 8:48 AM
---Advertisement---

मनिका (लातेहार): मनिका प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने सरकारी भूमि के सीमांकन की मांग को लेकर अंचलाधिकारी अमन कुमार को आवेदन सौंपा।

समाजसेवी सह कांग्रेस नेता सुरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी से मुलाकात की और कहा कि सरकारी भूमि का सीमांकन कर अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए।


जनप्रतिनिधियों ने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय के पीछे स्थित ग्रामीण विकास विभाग की भूमि — खाता संख्या 376, प्लॉट संख्या 2053 (रकबा 20.83 एकड़) तथा खाता संख्या 378, प्लॉट संख्या 2184 (रकबा 2.03 एकड़) — पर कुछ बिचौलियों व अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जा कर लिया गया है।

सुरेन्द्र पासवान ने कहा, “इस सरकारी भूमि पर मनिका का भविष्य टिका है। यदि आने वाले समय में सरकारी भवन निर्माण की आवश्यकता पड़ी तो जगह कहाँ होगी? इसलिए सीमांकन कर अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। यदि 15 दिनों के भीतर सीमांकन कार्य नहीं हुआ, तो अंचल कार्यालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।”


भाजपा नेता लव कुमार दुबे ने कहा कि मनिका के विकास के लिए इस भूमि को अतिक्रमणमुक्त कर सरकारी भवन निर्माण में उपयोग किया जा सकता है, जिससे क्षेत्र का समुचित विकास होगा।

इस पर अंचलाधिकारी अमन कुमार ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि सीमांकन कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा और सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य महेश सिंह, जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष साकिंदर बाड़ा उराँव, भाजपा सांसद प्रतिनिधि छोटू राजा, मनिका विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मिथिलेश पासवान, ग्राम प्रधान रजत कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now