---Advertisement---

रांची: डीसी ने राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

On: November 7, 2025 8:20 PM
---Advertisement---

रांची: 15 और 16 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों का शुक्रवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, पार्किंग, सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।

डीसी भजंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग एवं एजेंसियां आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि निर्धारित समयसीमा में सभी तैयारियां गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी की जा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की गौरवशाली परंपरा और एकता का प्रतीक है, इसलिए इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को भव्य, सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से आयोजित किया जाना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। डीसी ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन और अतिथि दोनों को बेहतर अनुभव मिल सके।

इस अवसर पर डीडीसी सौरभ कुमार भुवनिया, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, पीडी आईटीडीए संजय भगत, सिटी एसपी पारस राणा, जिला नजारत उपसमाहर्ता सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, तथा जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें