श्रीनगर: राजधानी श्रीनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। अनंतनाग के पूर्व सरकारी डॉक्टर अदील अहमद रदर के लॉकर से पुलिस ने AK-47 राइफल बरामद की है। यह खुलासा श्रीनगर पुलिस और खुफिया विभाग के लिए चिंता का बड़ा कारण बना हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. अदील अहमद रदर 24 अक्टूबर 2024 तक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) अनंतनाग में तैनात थे। वह जलगुंड, अनंतनाग के निवासी हैं। हाल ही में जब उनके लॉकर की तलाशी ली गई, तो अंदर से AK-47 राइफल बरामद हुई। हथियार मिलने के बाद पुलिस ने डॉक्टर को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
श्रीनगर पुलिस ने इस संबंध में थाना नौगाम में एफआईआर नंबर 162/2025 दर्ज की है। मामला भारतीय शस्त्र अधिनियम (Arms Act) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामद हथियार, डिजिटल डिवाइस और अन्य भौतिक सबूतों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हथियार कहां से आया और इसका इस्तेमाल कहां या किस उद्देश्य के लिए किया जाना था।
सुरक्षा एजेंसियां अब आरोपी डॉक्टर के संपर्कों की गहन जांच में जुट गई हैं। जांच का फोकस यह जानने पर है कि क्या अदील अहमद का किसी आतंकी संगठन या नेटवर्क से कोई संबंध था। एक डॉक्टर जैसे पेशे से जुड़े व्यक्ति के पास इस तरह का हथियार मिलना, सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर संकेत माना जा रहा है।
श्रीनगर पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अदील अहमद रदर के लॉकर से AK-47 की बरामदगी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को एक नई दिशा दे दी है। जांच टीमें अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इस हथियार का इस्तेमाल किसी आतंकी साजिश में किया जाना था या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।
श्रीनगर में सनसनी: डॉक्टर के लॉकर से AK-47 बरामद, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां













