रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने वार्षिक माध्यमिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2026 के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी है। परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से शुरू होकर 5 दिसंबर 2025 तक चलेगी।
इस अवधि में विद्यार्थी बिना किसी विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। वहीं, 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक लेट फीस के साथ आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा।
फीस भुगतान की अंतिम तिथि
बिना विलंब शुल्क वाले आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 8 दिसंबर 2025
विलंब शुल्क सहित आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 15 दिसंबर 2025
आवेदन प्रक्रिया
सभी विद्यार्थी अपने परीक्षा फॉर्म केवल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के Exam Form Portal Section से ही भर सकेंगे। फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन या RTGS माध्यम से पूरी की जा सकेगी।
JAC ने सभी छात्र-छात्राओं, विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि आवेदन प्रक्रिया निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरी कर ली जाए, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या या विलंब से बचा जा सके।
झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा के आवेदन की तिथि घोषित













