मुरी : राजकीय रेल थाना मुरी ने रेलवे स्टेशन के रेलवे यार्ड स्थित लाइन नंबर 7 से शनिवार की रात्रि में एक व्यक्ति का कटा हुआ शव बरामद किया। सूचना के आधार पर राजकीय रेल थाना मुरी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर में सुरक्षित रखा।शव की स्थिति देखकर पुलिस ने आशंका जताई है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी। मृतक की पहचान महेंद्र जयशी,उम्र 43 वर्ष,पिता स्वर्गीय डोंगराज जयशी,रामपुरिया क्लॉथ स्टोर, डोरंडा,थाना डोरंडा, जिला रांची के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, मृतक महेंद्र जयशी रांची जैप-1 में कार्यरत थे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया है।राजकीय रेल थाना मुरी की टीम मामले को लेकर जांच में जुट गई है।
राजकीय रेल थाना मुरी में रेलवे यार्ड से मिला व्यक्ति का शव, ट्रेन से कटकर मौत की आशंका












