---Advertisement---

ट्रैक्टर और स्विफ्ट डिजायर की जोरदार टक्कर, बाल-बाल बची जान

On: November 9, 2025 8:07 AM
---Advertisement---

सिल्ली -: शनिवार की सुबह सिल्ली रांची मुख्य मार्ग पर एक ट्रैक्टर और स्विफ्ट डिज़ायर कार में जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर का चैंबर टूट गया और स्विफ्ट डिजायर सड़क किनारे कंबल बेच रहे एक दुकान में जा घुसी जिससे जान माल का क्षति नहीं हुई और सभी लोग बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्विफ्ट डिजायर में सवार लोग पुरुलिया से रांची जा रहे थे। वहीं ट्रैक्टर चालक पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर रांची पुरुलिया की ओर सड़क पर चढ़ रहा था। इसी दौरान अचानक आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हादसे से सड़क पर कुछ समय तक आवागमन बाधित रहा प्रशासन के द्वारा वाहन हटवाकर ट्रैफिक सामान्य कराया गया।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now