---Advertisement---

बोकारो: बच्चों के सामने ही मां ‌की हत्या, बेरहम पिता ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

On: November 9, 2025 3:15 PM
---Advertisement---

बोकारो: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नया बस्ती गांव में बीती देर रात पारिवारिक विवाद के दौरान एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी की पहचान रुपेश यादव के रूप में हुई है, जबकि मृतका 27 वर्षीय झालो देवी थीं।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि रुपेश ने झालो पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण झालो देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय दंपती के तीन छोटे बच्चे घर में मौजूद थे।

मां की हत्या अपनी आंखों के सामने होते देख बच्चे सदमे में हैं। हालांकि उन्हें शारीरिक चोट नहीं आई है, लेकिन मानसिक रूप से वे बुरी तरह टूट चुके हैं।

ग्रामीणों ने आरोपी को बांधकर किया पुलिस के हवाले

हत्या के बाद रुपेश यादव का गुस्सा शांत नहीं हुआ था। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे काबू में किया और रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल थाना की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी कर चुका था हमला

जांच में पता चला है कि रुपेश और झालो के बीच विवाद नया नहीं था। करीब एक साल पहले भी रुपेश ने चाकू से हमला किया था, जिसमें झालो घायल हुई थीं। तब मामला ग्राम पंचायत के हस्तक्षेप से शांत कर दिया गया था।

ग्रामीणों ने बताया कि रुपेश पहले बोकारो थर्मल के सेंट्रल मार्केट में दुकानों पर काम करता था। किसी पुराने विवाद में नाम आने के बाद वह जमशेदपुर चला गया था और करीब एक महीने पहले ही वापस लौटा था। लौटने के बाद भी दंपती के बीच लगातार झगड़े होते रहे।

गांव में मातम, बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता

मां की मौत और पिता की गिरफ्तारी के बाद तीनों बच्चों का सहारा छिन गया है। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से बच्चों के भविष्य और सुरक्षा के लिए मदद की अपील की है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को ही हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now