जमशेदपुर: सिद्धगोड़ा थाना अंतर्गत गुरु पूर्णिमा के दिन लंगर खाने गए सिद्धगोड़ा पदमा रोड निवासी सागर जीत सिंह की काले रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक चोर लेकर भाग गया। इस संदर्भ में सिद्धगोड़ा थाना में पीड़ित के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।पीड़ित के मुताबिक दिलबागी टेंट हाउस के पास गाड़ी लगा कर वह लंगर खाने गया था लौटा तो उसकी हीरो बाइक नंबर JH 05 DA 1909 गायब पाया। आसपास के लोगों से पूछा और इधर-उधर खोजा लेकिन बाइक नहीं मिला।देखें वारदात सीसीटीवी में कैद
सिद्धगोड़ा: खाने गए लंगर लौटे तो बाइक गायब, चोर सीसीटीवी में कैद











