बेंगलुरु: कर्नाटक की हाई-सिक्योरिटी परप्पना अग्रहार सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में आ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन वीडियो में दो कुख्यात कैदियों- ISIS भर्ती करने वाले शकील मन्ना और सीरियल रेपिस्ट-किलर उमेश रेड्डी को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते और आराम से टीवी देखते हुए देखा गया है।
वीडियो क्लिप्स में उमेश रेड्डी को अपने सेल में टीवी देखते हुए दिखाया गया है, जबकि शकील मन्ना किसी से मोबाइल फोन पर बात करता नजर आता है। बताया जा रहा है कि मन्ना जेल में रहते हुए भी अपने नेटवर्क से संपर्क में था।
हालांकि, ये वीडियो कब शूट किए गए, इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन इनके सामने आने के बाद सुरक्षा में बड़ी चूक की आशंका जताई जा रही है।
इस घटना के प्रकाश में आने के बाद, कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने त्वरित प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने दोषी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। गृह मंत्री ने कहा, “पहले भी जब ऐसी घटनाएं हुई हैं, हमने अधिकारियों को निलंबित किया है और कार्रवाई की है।
परप्पना अग्रहार जेल पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी है, जहां वीआईपी सुविधाएं मिलने और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोप लग चुके हैं। ताजा मामला एक बार फिर इस जेल की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।













