नंदुरबार: महाराष्ट्र के नंदुरबार ज़िले में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जब छात्रों से भरी एक स्कूल बस गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज़्यादा छात्र घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा देवगई घाट के पास अमलीबारी क्षेत्र में उस समय हुआ जब बस का नियंत्रण अचानक चालक के हाथ से निकल गया और वह करीब 80 से 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
बस मेहुनबारे, चालीसगांव स्थित एक आश्रम स्कूल की बताई जा रही है और इसमें सवार बच्चे दिवाली की छुट्टियों के बाद अपने स्कूल लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि बस की सीटिंग क्षमता केवल 30 थी, लेकिन उसमें 56 छात्र सवार थे।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकालने में मदद की। ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को ऊपर लाया गया और नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना में 7 साल के एक बच्चे और 13 साल की एक बच्ची की मौत हो गई है। दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। 17 गंभीर रूप से घायल बच्चों को नंदुरबार जिला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार अक्कलकुवा ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है।
दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है।
नंदुरबार की जिलाधिकारी डॉ. मिताली सेठी ने कहा कि प्रशासन घायलों के इलाज और परिजनों की सहायता के लिए हरसंभव मदद कर रहा है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि क्या बस के पास वैध परमिट था, क्या वाहन की तकनीकी स्थिति ठीक थी और क्या स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा नियमों का पालन किया था।
वहीं, स्कूल प्रबंधन की ओर से अभी तक इस हादसे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: स्कूल बस खाई में गिरी, 2 बच्चों की मौत, 50 से अधिक घायल









