---Advertisement---

हजारीबाग: पत्नी ने पति को पालतू कुत्ते से कटवाया, कमरे में किया बंद, फिर छोड़ दिया खूंखार कुत्ता; हालत गंभीर

On: November 10, 2025 3:00 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे शहर को दहला दिया है। हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार जैन धर्मशाला निवासी रोहित कुमार जैन ने अपनी पत्नी रूपा अग्रवाल और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहित ने लोहसिंघना थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया है कि उसकी पत्नी ने उस पर अपने पालतू कुत्ते से हमला करवाया।

पीड़ित रोहित जैन के अनुसार, उसकी शादी जनवरी 2025 में रूपा अग्रवाल से हुई थी। शादी के बाद से ही वह मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का शिकार हो रहा था। रोहित का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज और अन्य कारणों से लगातार अपमानित करते रहते थे।

रोहित ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों वह सुलह की कोशिश में अपनी पत्नी के घर गया था, लेकिन वहां स्थिति भयावह हो गई। जैसे ही वह घर में दाखिल हुआ, पत्नी और ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसकी पत्नी ने अपने पालतू कुत्ते को कमरे में छोड़ दिया, जिसने उस पर बेरहमी से हमला कर दिया।

हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया और किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकला। स्थानीय लोगों की मदद से वह थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल रोहित को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हैं और उसे संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है।

अपनी शिकायत में रोहित ने यह भी कहा है कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग उसे और उसके पिता मनोज जैन को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ हत्या की साजिश रची जा सकती है।

लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह सनसनीखेज मामला फिलहाल पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now