---Advertisement---

12 नवंबर को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसलों को मिल सकती है मंजूरी

On: November 10, 2025 3:34 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक 12 नवंबर (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के मुताबिक, बैठक प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सरकार की ओर से कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी और उन पर मंजूरी की मुहर लग सकती है।

जानकारी के अनुसार, विभिन्न विभागों से आए कई प्रस्ताव पहले ही बैठक के एजेंडे में शामिल किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि कुछ निर्णय राज्य के विकास कार्यों और आम जनता से जुड़ी योजनाओं से संबंधित हो सकते हैं।

गौरतलब है कि हर कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार की नीतिगत और प्रशासनिक मामलों पर विचार-विमर्श किया जाता है। इस बार की बैठक में भी कई बड़े फैसलों की संभावना जताई जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now