---Advertisement---

रांची से बिहार जा रही 25 लाख की विदेशी अवैध शराब पकड़ाई

On: November 10, 2025 6:59 PM
---Advertisement---

रांची:अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चल रहे अभियान के दौरान बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

बीती रात एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड कर रांची होते हुए बिहार भेजी जा रही है।

सूचना के आधार पर नामकुम थाना पुलिस की विशेष टीम बनाई गई। टीम ने रामपुर चौक के पास गाड़ियों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया। तलाशी के दौरान कंटेनर के अंदर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि यह खेप पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी।

जब्त शराब की कीमत 25 लाख!
जब्त शराब की कीमत बाजार में लगभग 25 लाख रुपये बताई गई है। फिलहाल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शराब की गिनती की जा रही है। एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि राजधानी में अवैध शराब और अन्य गैरकानूनी कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस का टारगेट ऐसे नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें