जमशेदपुर:वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में टेल्को मिलेनियम पार्क में एक दिवसीय पतंजलि योग सम्मेलन संपन्न हुआ.
जिसमें योग के संग-संग वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया।
प्रोचेष्टा ग्रुप और सनातन जागृति मंच के सहयोग से आयोजित एकदिवसीय योग सम्मेलन का संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रोचेष्टा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत दास ने कहा कि प्रोचेष्टा ग्रुप पतंजलि और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर गांव-गांव में शिक्षा, योग, अध्यात्म और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी। हम सभी को मिलकर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी है।
सम्मेलन में पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास, शिव प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, युवा कार्यकर्ता संजय दुबे, महिला वरिष्ठ योग शिक्षिका कमला वस्ताकोटि, सनातन जागृति मंच एवं प्रोचेष्टा ग्रुप के दीपांकर प्रमाणिक, प्रशांत विश्वास, पार्थों चक्रवर्ती, मीना राव, रमेश बनर्जी, गोविंद विश्वास उपस्थित थे।
टेल्को मिलेनियम पार्क में एकदिवसीय पतंजलि योग सम्मेलन संपन्न










