---Advertisement---

जिंदगी भर साथ रहे, एक ही दिन शादी और अब एक ही दिन मौत, रामगढ़ में हाथियों के हमले में 2 युवकों की गई जान

On: November 11, 2025 2:45 PM
---Advertisement---

रामगढ़: जिले के जगेश्वर ओपी क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब हाथियों के एक झुंड ने दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया। यह हादसा बोकारो सीमा से सटे तिलैया अंडरग्राउंड रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ।

मृतकों की पहचान प्रकाश महतो (32 वर्ष) और चरकू महतो (37 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों जिगरी दोस्त थे, देर रात किसी काम से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में अचानक हाथियों का झुंड सामने आ गया और अंधेरे व घने जंगल की वजह से वे खुद को बचा नहीं पाए। दोनों दोस्त न केवल बचपन से एक-दूसरे के साथ रहे, बल्कि उनकी शादी भी एक ही दिन (21 अप्रैल 2019) को हुई थी। और अब, विडंबना यह रही कि दोनों की मौत भी एक ही दिन हुई। सोमवार की रात करीब 8:30 बजे प्रकाश महतो, चरकु महतो और उनके साथ सात-आठ अन्य लोग जगेश्वर बिहार रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के पास स्थित एक होटल में खड़े थे। तभी अचानक जंगली हाथियों का झुंड वहां आ पहुंचा और लोगों पर हमला कर दिया। सभी लोग जान बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन इस अफरातफरी में प्रकाश और चरकु हाथियों के घेरे में फंस गए। हाथियों ने उन्हें पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी। लेकिन जब तक विभाग की टीम पहुंची, तब तक हाथियों का झुंड आगे बढ़ चुका था।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इलाके में हाथियों का मूवमेंट लगातार बना हुआ था, लेकिन प्रशासन या वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने मांग की है कि हाथियों की गतिविधियों पर नियंत्रण और सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द उचित व्यवस्था की जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now