नई दिल्ली: दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट में 13 लोगों की मौत के एक दिन बाद जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर-56 से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लगभग 50 से 60 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
यह कार्रवाई उस बरामदगी के ठीक एक दिन बाद की गई है, जब पुलिस ने फरीदाबाद में कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल शकील के दो किराये के कमरों से करीब 2,900 किलोग्राम विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थ जब्त किए थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डॉ. मुजम्मिल शकील और एक अन्य कश्मीरी डॉक्टर अदील अहमद राठेर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ये दोनों डॉक्टर उन आठ संदिग्धों में शामिल बताए जा रहे हैं, जिन्हें जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक “सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल” का हिस्सा होने के आरोप में पकड़ा गया है। यह नेटवर्क जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ बताया जा रहा है।
देशभर में हाई अलर्ट
लाल किले के पास सोमवार को हुए विस्फोट ने पूरे देश को हिला दिया है। फोरेंसिक टीमें, दिल्ली पुलिस, एनआईए और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और साक्ष्य एकत्र कर रही हैं। जांच एजेंसियों ने मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज किया है।
घटना के बाद कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एहतियातन, लाल किले को 13 नवंबर तक आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है।
जांच जारी, आतंकियों के नेटवर्क पर नज़र
जांच एजेंसियों का मानना है कि यह मॉड्यूल देश के कई हिस्सों में सक्रिय था और दिल्ली विस्फोट उसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके डिजिटल उपकरणों तथा संपर्कों की जांच की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि बरामद किए गए विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थ किसी बड़े आतंकी हमले में इस्तेमाल किए जा सकते थे। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश में हैं।
फरीदाबाद में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी: 50 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद; 2 गिरफ्तार












