---Advertisement---

रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में सीबीएसई विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आगाज, बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा

On: November 11, 2025 8:33 PM
---Advertisement---

रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025-26 का शुभारंभ बड़े उत्साह और गरिमा के साथ हुआ। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी नवाचार, जिज्ञासा और वैज्ञानिक उत्कृष्टता का उत्सव है, जिसमें युवा विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता, शोध एवं समस्या-समाधान क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस क्षेत्र के 45 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं इसमें भाग ले रहे हैं। यह प्रदर्शनी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए एक सजीव और प्रेरणादायक मंच सिद्ध हो रही है।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम वीर, क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई, रांची ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय को प्रो. (डा.) गोपाल पाठक, निदेशक जनरल, सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची; प्रो. (डा.) जगनाथन चोकलिंगम, कुलपति, सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची तथा प्रो. एस. बी. डंडिन, रजिस्ट्रार, सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची की उपस्थिति का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। छह निर्णायकगण एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद मधुर स्वागत गीत ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया।

तत्पश्चात् विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य-नाटिका “उन्नति की उड़ान” ने भारत के 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने के स्वप्न को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। रंगीन कोरियोग्राफी और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

औपचारिक उद्घाटन के उपरांत आगंतुकों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न नवाचारों और मॉडलों का अवलोकन किया, जो सतत विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, रोबोटिक्स, पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी नवाचार जैसे विषयों पर आधारित थे। प्रस्तुत मॉडल्स में सतत कृषि, गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, हरित ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक के विकल्प तथा जल संरक्षण जैसे विषयों पर विशेष बल दिया गया, जो “विकसित और आत्मनिर्भर भारत” की भावना को प्रतिबिंबित कर रहे थे।

मुख्य अतिथि श्री राम वीर ने 21वीं सदी में स्टेम शिक्षा के बढ़ते महत्व पर बल देते हुए कहा कि इसका उपयोग कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कृषि, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य विविध क्षेत्रों में व्यापक रूप से हो रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे कक्षा में अर्जित ज्ञान को वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान में लागू करें। उन्होंने सरला बिरला पब्लिक स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा मस्तिष्कों को प्रेरित करते हैं और अनुभवात्मक शिक्षण को प्रोत्साहन देते हैं।

अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रो. (डा.) गोपाल पाठक ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी “विकसित भारत” और “आत्मनिर्भर भारत” के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने भारत की प्राचीन वैज्ञानिक परंपरा से लेकर आधुनिक योगदानों तक का उल्लेख करते हुए युवाओं से इस गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी करने पर गर्व और कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय की उस दृष्टि पर बल दिया जो विद्यार्थियों में अनुसंधान-आधारित शिक्षण एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने कहा कि “स्टेम केवल विषयों का समूह नहीं, बल्कि सोचने का एक तरीका है, जो सहयोग, आलोचनात्मक विश्लेषण और नवाचार को बढ़ावा देता है।”

यह दो दिवसीय प्रदर्शनी 12 नवम्बर 2025 तक चलेगी। इसमें इंटरएक्टिव सत्र, लाइव डेमो तथा सीबीएसई द्वारा नियुक्त निर्णायकों द्वारा मूल्यांकन शामिल हैं। यह आयोजन सरला बिरला पब्लिक स्कूल की अनुभवात्मक शिक्षण, नवाचार और शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now