मुरी:-यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा मुरी की ओर से मंगलवार के दिन 107 वां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी श्याम सुंदर महतो एवं शाखा प्रबंधक विपुल कुमार ने संयुक्त रूप से केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक ने उपस्थित ग्राहकों को बताया कि यूनियन बैंक उत्कृष्ट ग्राहक सेवा के लिए जाना जाता है।हमलोगों का हमेशा प्रयास रहता है कि ग्राहकों का विश्वास जीतें और बैंकिंग के मामले में बेहतर सेवा दे सकें।अंत में उन्होंने ग्राहकों के दीर्घकालिक संबंधों के लिए आभार प्रकट किया और ग्राहक सेवा उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता का आश्वासन भी दिया।मौके पर शालिनी कुजूर, रोहित कुमार,श्याम कुमार,मेघु तिर्की,संतोष महतो,अजय कुम्हार एवं सुनीता कुमारी समेत अन्य बैंक के कर्मचारी एवं ग्राहकगण उपस्थित रहे।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया मुरी शाखा ने 107 वाँ स्थापना दिवस मनाया










