जमशेदपुर:बिष्टुपुर थाना अंतर्गत मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के बाहर बुधवार को छात्रों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इसके बाद स्कूल परिसर के बाहर एक पक्ष ने अपने दोस्तों को बुला लिया और दूसरे युवक के बाहर निकलते ही आरोपीय और उसके साथी उसके साथ मारपीट करने लगे इसी दौरान किसी ने उसके पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के कारण अफरा तफरी मच गई। तौसीफ नामक घायल युवक को टीएमएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है की छुट्टी के दौरान दो युवकों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और दूसरे पक्ष ने स्कूल के बाहर दोस्तों को बुला लिया उसके बाद तौसीफ पर सभी ने हमला कर दिया।
पुलिस स्कूल प्रबंधन और छात्रों से पूछताछ कर रही है ताकि हमले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान की जा सके।फिलहाल पुलिस ने स्कूल परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इधर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि घटना स्कूल के बाहर की है।वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर विचार किया जा रहा है।










