---Advertisement---

झारखंड स्थापना दिवस पर सरयू प्रखंड में संकल्प सभा आयोजित

On: November 12, 2025 6:06 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

लातेहार: जिले के सरयू प्रखंड सभागार में बुधवार को झारखंड राज्य के गौरवपूर्ण 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम स्तरीय संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में “अबुआ आवास – प्रधानमंत्री आवास” योजना सहित ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

चोरहा पंचायत की मुखिया अंकिता देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में अधिकारियों ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। “अबुआ आवास” और “प्रधानमंत्री आवास” जैसी योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान जिन लाभुकों का अबुआ आवास पूर्ण हुआ, उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस पहल से अन्य लाभुकों को भी समय पर कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने राज्य के सर्वांगीण विकास में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।

सभा में पूर्व बीपीओ विजय पासवान, पंचायत सचिव जीतेन्द्र पाठक, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, महिला समूह, जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग तथा विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now