---Advertisement---

झारखंड में बड़ा रेल हादसा: बिना इंजन के दौड़ी मालगाड़ी दीवार तोड़ दूसरी ट्रेन से टकराई; कई डिब्बे क्षतिग्रस्त

On: November 12, 2025 7:39 PM
---Advertisement---

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर रेलवे यार्ड में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। सुबह करीब 9:45 बजे शर्मा बस्ती की दिशा से बिना इंजन के तेज रफ्तार में आ रही एक मालगाड़ी अचानक यार्ड में घुस गई और वहां खड़ी दूसरी मालगाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और यार्ड की दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टकराने वाली मालगाड़ी बिना इंजन के ही पटरियों पर दौड़ रही थी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों का कहना है कि यह ट्रेन अचानक तेज रफ्तार से आई और देखते ही देखते यार्ड की दीवार तोड़ते हुए दूसरी ट्रेन से जा टकराई।

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेलवे संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल या किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर काबू पाया। रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है, जो यह पता लगाएगी कि बिना इंजन के मालगाड़ी कैसे चल पड़ी और नियंत्रण से बाहर कैसे हो गई।

स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि यह मालगाड़ी कुछ मीटर और आगे बढ़ जाती, तो आवासीय इलाके में बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल रेलवे अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने और यार्ड को सामान्य स्थिति में लाने का कार्य शुरू कर दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now