UPSC CSE Mains Result 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE) मेन्स रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, UPSC CSE मेन्स परीक्षा 2025 का आयोजन 22 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक दो शिफ्टों में किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित हुई थी। आयोग द्वारा जारी परिणाम में कुल 2736 उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए चयनित किया गया है।
अब मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व परीक्षण (Interview/Personality Test) के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग के मुख्यालय धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में किया जाएगा। आयोग जल्द ही इंटरव्यू की तारीखें और शेड्यूल अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
DAF-II फॉर्म अनिवार्य
इंटरव्यू में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र (DAF-II) भरना अनिवार्य है। यह फॉर्म अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इंटरव्यू पैनल इसी में दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्न पूछता है।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले upsc.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर दिए गए “Civil Services Mains Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. लिंक खुलने पर एक PDF फाइल डाउनलोड होगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए हैं।
4. उम्मीदवार अपने नाम या रोल नंबर से परिणाम खोज सकते हैं और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं।
UPSC CSE परीक्षा प्रक्रिया
सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है:
1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
2. मुख्य परीक्षा (Mains)
3. व्यक्तित्व परीक्षण (Interview)
इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को देश की प्रतिष्ठित सेवाओं- IAS, IPS, IFS, IRS आदि पदों पर नियुक्ति दी जाती है।
UPSC CSE Mains Result 2025: यूपीएससी मेंस का रिजल्ट घोषित, 2736 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी; यहां चेक करें परिणाम













