नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलकायदा आतंकी साजिश और प्रतिबंधित माओवादी संगठन से जुड़े मामलों में देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए की टीमों ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों से जुड़े अलकायदा मॉड्यूल के मामले में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात में एक साथ 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारियों के मुताबिक, इन छापों के दौरान कई डिजिटल डिवाइस, आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए गए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
अलकायदा-गुजरात केस की पड़ताल जारी
एनआईए ने यह मामला जून 2023 में दर्ज किया था। जांच के दौरान पता चला कि चार बांग्लादेशी नागरिकों- मोहम्मद सोजिबमियां, मुन्ना खालिद अंसारी उर्फ मुन्ना खान, अजरुल इस्लाम उर्फ जहांगीर उर्फ आकाश खान और अब्दुल लतीफ उर्फ मोमिनुल अंसारी ने जाली भारतीय पहचान पत्र बनवाकर भारत में घुसपैठ की थी।
एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी लोग अलकायदा से जुड़े नेटवर्क के लिए भारत में धन एकत्र करने, उसे सीमा पार भेजने और मुस्लिम युवाओं को उकसाने का काम कर रहे थे।
इस मामले में 10 नवंबर 2023 को एनआईए ने अहमदाबाद स्थित विशेष एनआईए अदालत में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। जांच एजेंसी अब भी इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय संबंधों, वित्तीय चैनलों और भारत में सक्रिय संपर्कों की तह तक जाने में जुटी है।












