पलामू (मेदिनीनगर): जिम की पार्टनरशिप और लेन-देन को लेकर बीजेपी और JKLM के स्थानीय नेताओं के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह विवाद उस समय और गंभीर हो गया जब बीच-बचाव करने पहुँची पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया और जवानों को जान से मारने की धमकी दी गई।
मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि JKLM नेता अनिकेत मेहता और बीजेपी नेता प्रधान सक्सेना के बीच जिम की साझेदारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो मंगलवार को हिंसक झड़प में बदल गया।
सूचना मिलते ही टीओपी-2 प्रभारी राकेश कुमार सिंह और एएसआई संदीप राम के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और हाथापाई की कोशिश की। यहां तक कि पुलिस अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी गई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक आरोपी ने पुलिसकर्मियों को अपमानित करते हुए कहा कि वह जेल से बाहर आने के बाद उन्हें “टिप” (बख्शीश) देगा।
इस घटना में पुलिस ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं:
1. पहली एफआईआर सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में टीओपी-2 प्रभारी के आवेदन पर दर्ज हुई।
2. दूसरी और तीसरी एफआईआर अनिकेत मेहता और प्रधान सक्सेना द्वारा एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाते हुए दी गई शिकायतों पर दर्ज की गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिकेत मेहता, अभिषेक मेहता, प्रधान सक्सेना, प्रभात कुमार और एक अन्य व्यक्ति समेत कुल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पलामू: जिम पार्टनरशिप विवाद ने लिया हिंसक रूप, बीजेपी–JKLM नेताओं में भिड़ंत, पुलिस पर भी हमला; 5 गिरफ्तार














