बांग्लादेश: फिर से एक बार हिंसा की आग में जलने लगा है। बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी पर बैन के खिलाफ उनके समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं। कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। ढाका समेत कई जगहों पर बम धमाके की खबर है। कई जगहों पर सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।
शेख हसीना के समर्थकों का कहना है कि उनकी पार्टी से बैन वापस लिया जाए।
बता दें कि शेख हसीना को लेकर आज आएगा बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण का फैसला आने वाला है। इसके पहले बांग्लादेश में हिंसा शुरू है।
शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग का देश व्यापी बंद का आहवान किया है।इसके पहले बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई है।प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है।











