---Advertisement---

जबरन Kiss करना पड़ा युवक को भारी, पूर्व प्रेमिका ने दांतों से काटकर अलग कर दिया जीभ; FIR भी दर्ज

On: November 18, 2025 9:40 PM
---Advertisement---

कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपुर में बिल्हौर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जब कथित रूप से छेड़छाड़ का विरोध कर रही युवती ने उसकी जीभ दांतों से काट डाली। घटना के बाद घायल युवक को पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, बिल्हौर क्षेत्र के एक गांव की युवती सोमवार शाम खेतों में काम करने गई थी। इसी दौरान गांव का 35 वर्षीय युवक भी वहां पहुंच गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले प्रेम संबंध थे, जिसकी जानकारी परिवारों को होने के बाद युवती की शादी कहीं और तय कर दी गई थी। इसी कारण युवती ने युवक से दूरी बना ली थी।

परिजनों का आरोप है कि युवक कई दिनों से युवती से जबरन संपर्क साधने की कोशिश कर रहा था। खेत में पहुंचकर उसने युवती से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जब युवक नहीं माना, तो युवती ने आत्मरक्षा में उसकी जीभ दांतों से काट दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा।

युवक पक्ष का अलग दावा

युवक के परिजनों ने युवती के आरोपों को ख़ारिज किया है। उनका कहना है कि युवक दाढ़ी बनवाने की बात कहकर घर से निकला था। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते युवती के भाइयों ने युवक की जीभ चाकू से काट दी और उसे अंगभंग करने की नीयत से हमला किया।

पुलिस क्या कह रही है?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बिल्हौर इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में दोनों पक्षों के दावे अलग-अलग हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

गांव में तनाव, पुलिस तैनात

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों परिवार एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस गांव में सतर्कता बरतते हुए मामले की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now