प्रयागराज: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सेना में नायक पद पर तैनात एक जवान ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर लाश को मिट्टी में दफना दिया। हैरानी की बात यह कि हत्या के बाद वह बेफिक्री से अपनी तयशुदा शादी की खरीदारी करता रहा। छात्रा की किताब में लिखा मिला एक मोबाइल नंबर इस पूरे राज़ का खुलासा करने की अहम कड़ी बना।
मिट्टी के टीले से दिखा हाथ, गांव में मचा हड़कंप
15 नवंबर की शाम थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव के पास ग्रामीणों ने कुत्तों को मिट्टी के एक टीले को खोदते देखा। पास जाकर जांच की तो मिट्टी से एक मानव हाथ दिखाई दिया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। लड़की के गले में दुपट्टा कसा था और गले व पीठ पर धारदार हथियार से किए गए हमलों के निशान थे।
शव से कुछ दूरी पर एक स्कूल बैग व स्पोर्ट्स शूज भी मिले। बैग के अंदर रखी किताब में एक मोबाइल नंबर दर्ज था, जिसने पूरी कहानी का रुख बदल दिया।
किडनैपिंग केस की छात्रा निकली शव की शिनाख्त
मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस को पता चला कि शव 17 वर्षीय इंटर छात्रा का है, जिसकी गुमशुदगी व अपहरण की FIR 10 नवंबर को कैंट थाना में दर्ज की गई थी। छात्रा अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी और हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए उसका संपर्क फौजी जवान हर्षवर्धन सिंह उर्फ दिलीप सिंह से हुआ था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गए।
शादी का दबाव बना तो फौजी ने रची खौफनाक साजिश
26 वर्षीय आरोपी हर्षवर्धन की शादी 30 नवंबर को तय थी, लेकिन उसने यह बात छात्रा से छुपाई थी। जब लड़की को सच्चाई पता चली तो उसने सगाई तोड़ने और उससे शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इस दबाव से परेशान था और छात्रा से पीछा छुड़ाना चाहता था।
शादी का झांसा देकर बुलाया, फिर कर डाला कत्ल
छात्रा को विश्वास में लेते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि वे लोग उसी दिन शादी कर लेंगे। लड़की सिंदूर की डिबिया खरीदकर बैग में रखकर उसके साथ चली गई। दिनभर दोनों शहर में घूमते रहे। शाम को आरोपी उसे अपने घर की तरफ ले गया लेकिन आबादी से डेढ़ किलोमीटर पहले सुनसान जगह पर बाइक रोक दी।
वहीं दोनों में विवाद हुआ और आरोपी ने पहले दुपट्टे से उसका गला दबाया, फिर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
शव दफनाकर आरोपी चला गया शादी की खरीदारी करने
हत्या के बाद आरोपी पास के मंदिर से फावड़ा लाया और नाले के किनारे गड्ढा खोदकर छात्रा का शव दफना दिया। बैग को दूर झाड़ियों में फेंक दिया जहां से बाद में सिंदूर की डिबिया बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी ने बिल्कुल सामान्य व्यवहार किया और अगले दिन अपनी शादी की खरीदारी में भी शामिल रहा।
मोबाइल नंबर बना सुराग, फौजी गिरफ्तार
किताब से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को ट्रेस किया और 17 नवंबर को मनसईता नदी के पुराने पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू व फावड़ा भी बरामद किया गया।
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने पूरी घटना की स्वीकारोक्ति कर ली है।
प्रेम प्रसंग में सेना के जवान ने की नाबालिग की हत्या, फिर करने लगा शादी की शॉपिंग; मोबाइल नंबर ने खोला राज













