---Advertisement---

‘YUVA AI For ALL’ कोर्स हुआ लाॅन्च, 1 करोड़ नागरिकों को मिलेगी AI की फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट

On: November 19, 2025 3:33 PM
---Advertisement---

Yuva AI For All: देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। घर हो या दफ्तर, लोग AI टूल्स की मदद से घंटों का काम मिनटों में पूरा कर रहे हैं। लेकिन अभी भी देश की बड़ी आबादी AI का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है, क्योंकि उन्हें इसकी बुनियादी ट्रेनिंग उपलब्ध नहीं है। इसी अंतर को दूर करने के लिए भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने IndiaAI Mission के तहत ‘YUVA AI For ALL’ पहल की शुरुआत की है। यह देश का पहला ऐसा मुफ्त राष्ट्रीय AI पाठ्यक्रम है, जिसका लक्ष्य है, 1 करोड़ भारतीयों को मूलभूत AI कौशल सिखाना है। ‘Yuva AI For All’ कोर्स फ्री होने के साथ-साथ छोटा और सरल भी है। इस कोर्स की पूरी अवधि 5 घंटे से भी कम है। इसकी खास बात यह है कि इसे कोई भी कर सकता है।

कैसा होगा कोर्स?

सरकार का यह कोर्स बेहद छोटा, व्यावहारिक और आसान भाषा में तैयार किया गया है ताकि हर आयु वर्ग का नागरिक इसे समझ सके। इसकी खासियत है कि इसमें AI को पूरी तरह भारतीय संदर्भ के उदाहरणों के साथ समझाया जाता है।

कोर्स में शामिल मुख्य विषय:

• AI क्या है और यह कैसे काम करता है

• AI शिक्षा, बिजनेस, रोजगार और क्रिएटिविटी को कैसे बदल रहा है

• AI टूल्स का सुरक्षित, जिम्मेदार और नैतिक उपयोग

• भारत में AI के वास्तविक और बेहतरीन उपयोग के मामले

• AI के भविष्य और आने वाली नई अवसरों की झलक


पूरी तरह मुफ्त, और किसी के लिए भी उपलब्ध

सरकार ने यह कोर्स सभी भारतीय छात्र, युवा, प्रोफेशनल, बिजनेसमैन, महिला उद्यमी, यहां तक कि गांव के सामान्य नागरिकों के लिए तैयार किया है। आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय, किसी भी डिवाइस से अपनी गति से पूरा कर सकते हैं।

कहां उपलब्ध है यह कोर्स?

सरकार ने इसे देश के प्रमुख लर्निंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराया है: FutureSkills Prime, iGOT Karmayogi के साथ साथ दूसरे अन्य लोकप्रिय एड-टेक यानी उन्नत प्रौद्योगिकी पोर्टल्स पर निःशुल्क उपलब्ध है।

सर्टिफिकेट भी मिलेगा

कोर्स पूरा करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को भारत सरकार की ओर से आधिकारिक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह सर्टिफिकेट आगे नौकरी, स्किल अपग्रेडेशन और भविष्य की AI तकनीक को समझने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

इस पहल से क्या बदलेगा?

MeitY का लक्ष्य केवल ट्रेनिंग देना ही नहीं, बल्कि देश में AI की पूरी इकोसिस्टम को मजबूत बनाना है।

सरकार के अनुसार, ‘YUVA AI For ALL’ से देश में AI जागरूकता तेजी से बढ़ेगी, तकनीक गांवों और छोटे कस्बों तक पहुंचेगी, युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे, भारत स्वदेशी AI तकनीक विकसित करने में और सक्षम होगा, डिजिटल इंडिया मिशन को और गति मिलेगी।

भारत का लक्ष्य: 1 करोड़ लोग होंगे AI-सक्षम

भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस मिशन का उद्देश्य 1 करोड़, यानी 10 मिलियन नागरिकों को AI के बुनियादी कौशल से लैस करना है, ताकि भविष्य में कोई भी तकनीकी बदलाव पीछे न छोड़ सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now