रांची: 21 नवंबर 2025 से पूरे राज्य में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। रांची जिले में भी 21.11.25 से 15.12.25 तक सभी 305 पंचायतों तथा नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर लोककल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों की प्राप्ति प्रक्रिया को योजनाबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
शिविर आयोजन को लेकर निर्देश
उपायुक्त श्री भजन्त्री ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा, सहायता और समस्याओं के त्वरित निष्पादन को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक लाभुकों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभागों के बीच सशक्त समन्वय स्थापित करने को कहा गया।
प्रचार-प्रसार का निर्देश
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है, ताकि जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पंचायत व ग्राम स्तर पर मिलने वाली शिकायतों के त्वरित निष्पादन के साथ-साथ नए लाभुकों को योजनाओं से जोड़ना प्राथमिकता है।
जिलेवासियों से अपील
उपायुक्त श्री भजन्त्री ने रांचीवासियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी पंचायतों में आयोजित शिविरों में पहुंचकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। योजनाओं से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए लाभार्थियों को आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक और पहचान से जुड़े अन्य दस्तावेज साथ लाने की सलाह दी गई है। उन्होंने प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन अपने-अपने शिविर स्थल पर अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
21 नवंबर को जिन पंचायतों/वार्डों में शिविर का आयोजन होगा
चतरा पंचायत, अनगड़ा
खुखरा पंचायत, बेड़ो
कांची पंचायत, बुंडू
छापर पंचायत, बुढ़मू
पंडरी पंचायत, चान्हो
गड़गांव पंचायत, इटकी
उरुगुटू एवं उपरकोनकी पंचायत, कांके
हुल्सु पंचायत, लापुंग
बंझीला पंचायत, माण्डर
नारो पंचायत, नगड़ी
हरदाग पंचायत, नामकुम
जयडीहा पंचायत, ओरमांझी
राहे पंचायत, राहे
तारुप पंचायत, रातू
हलमाद पंचायत, सिल्ली
बारेन्दा पंचायत, सोनाहातू
अमलेशा पंचायत, तमाड़
वार्ड-1, सीएमपीडीआई स्कूल के सामने
वार्ड-2, एदलहातू जोगो पहाड़
22 नवंबर को जिन पंचायतों/वार्डों में शिविर का आयोजन होगा
बोंगईबेड़ा पंचायत, अनगड़ा
डोरण्डा पंचायत, बेड़ो
मुरुपीरी पंचायत, बुढ़मू
बलसोकरा पंचायत, चान्हो
काटमकुली पंचायत, कांके
मालसृंग पंचायत, कांके
देवरी पंचायत, नगड़ी
सोदाग पंचायत, नामकुम
बारीडीह पंचायत, ओरमांझी
बानापीड़ी पंचायत, रातू
हाकेदाग पंचायत, सिल्ली
आराहंगा पंचायत, तमाड़
रड़गांव पंचायत, तमाड़
वार्ड-3, मोरहाबादी एमटीएस
वार्ड-4, मंडाटांड़, मोरहाबादी
रांची: आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम 21 से, सभी पंचायतों में लगेगा शिविर














