---Advertisement---

रांची में घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 5000 जिलेटिन स्टिक और 300 डेटोनेटर मिले

On: November 20, 2025 2:13 PM
---Advertisement---

Ranchi: रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने पिस्का गांव स्थित एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। छापेमारी के दौरान मिले सामान की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि पुलिस तुरंत सतर्क हो गई और पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।

सूत्रों के मुताबिक, एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त रूप से जानकारी मिली थी कि पिस्का गांव के एक मकान में अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री जमा की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने बिना देर किए छापेमारी की और मौके से 5,000 पीस जिलेटिन स्टिक तथा 300 पीस डेटोनेटर बरामद किए।

छापेमारी के दौरान दो युवक फरार

पुलिस की अचानक कार्रवाई से घर में मौजूद दो युवक घबरा गए और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस दोनों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि मकान में न सिर्फ विस्फोटक रखा जाता था, बल्कि इसकी अवैध बिक्री और सप्लाई भी की जाती थी।

अवैध स्टोन चिप्स कारोबार से जुड़ा तार

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल स्टोन चिप्स (पत्थर तोड़ने) के अवैध व्यवसाय में किया जा रहा था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बरामद विस्फोटक किस स्रोत से खरीदे गए थे और इन्हें किन-किन जगहों पर सप्लाई किया जाता था।

मकान मालिक और सप्लायरों की तलाश तेज

मकान मालिक से लेकर विस्फोटक कारोबार से जुड़े लोगों तक, पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुट गई है। अधिकारियों का मानना है कि यह एक संगठित गिरोह का काम हो सकता है, जो ओरमांझी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी विस्फोटक की सप्लाई करता था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामदगी बड़ी है और इससे अवैध गतिविधियों में शामिल कई लोगों तक पुलिस की पहुंच बनेगी। फिलहाल बरामद विस्फोटकों को जब्त कर लिया गया है और केस दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now