रांची: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर विविध एसेट्स का संतुलित एक्सपोज़र देने के उद्देश्य से एक्सिस मल्टी-एसेट एक्टिव फंड ऑफ फंड (एफओएफ) लॉन्च किया है। यह ओपन-एंडेड स्कीम इक्विटी और डेट आधारित म्यूचुअल फंड स्कीमों के साथ-साथ गोल्ड व सिल्वर ईटीएफ में निवेश करेगी। एनएफओ अवधि 21 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक रहेगी।
फंड का बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई, निफ्टी कंपोजिट डेट इंडेक्स, घरेलू गोल्ड और सिल्वर कीमतों का संयोजन होगा। न्यूनतम निवेश राशि 100 रूपये तय की गई है। पहले 12 महीनों में निवेश के 10 प्रतिशत तक रिडेम्पशन पर कोई शुल्क नहीं होगा, इसके बाद 1 प्रतिशत चार्ज लगेगा; 12 महीने बाद कोई शुल्क नहीं। फंड का प्रबंधन श्रेयश देवलकर, देवांग शाह, मयंक ह्यांकी और आदित्य पगारिया करेंगे। फंड का उद्देश्य क्वांटिटेटिव मॉडल और विशेषज्ञ समिति की मदद से इक्विटी, डेट, सोना और चांदी में डायनेमिक एलोकेशन के माध्यम से लंबी अवधि में बेहतर जोखिम-समायोजित रिटर्न उपलब्ध कराना है।
एक्सिस एएमसी के एमडी और सीईओ बी. गोपकुमार ने कहा कि यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो बिना कई उत्पादों को संभाले एक ही जगह मल्टी-एसेट डाइवर्सिफिकेशन चाहते हैं। वहीं सीआईओ आशीष गुप्ता ने बताया कि मॉडल-आधारित अनुशासित एसेट एलोकेशन निवेशकों को मौके पकड़ने और जोखिम पर नियंत्रण रखने में मदद करेगा। यह फंड कम से कम दो वर्ष की अवधि के निवेशकों के लिए उपयुक्त माना गया है।









