जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र में चोरों ने फिर से एक बार बंद घर को निशाना बनाया।शंकोसाई शीतला मंदिर रोड नंबर 2 निवासी पप्पू कुमार के परिवार के गैर मौजूदगी में उसके घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरों ने 20 लाख रुपये मूल्य की जेवर और नकद 70 हजार रुपये की चोरी कर ली।
परिवार के लौटने पर घटना की जानकारी उन्हें मिली।घटना 18 नवंबर की सुबह 8 बजे से लेकर दिन के 2 बजे के बीच की है. घटना की जानकारी मिलते ही उलीडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की है.
घटना के संबंध में उलीडीह पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि जिस जगह पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उसके आस-पास सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था. इस कारण से पुलिस को मामले की जांच में थोड़ी परेशानी हो रही है. हालाकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का भंडाफोड़ कर दिया जाएगा.









