रांची: झारखंड की सबसे महत्वपूर्ण महिला कल्याण योजनाओं में शामिल मंईयां सम्मान योजना के लिए राज्य सरकार ने पुनः आवेदन का अवसर प्रदान किया है। वे महिलाएं जो किसी कारणवश पहले आवेदन से छूट गई थीं, अब 21 नवंबर 2025 से शुरू हो रहे ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान अपने जिला व प्रखंड स्तर पर आयोजित विशेष कैंपों में जाकर निःशुल्क आवेदन कर सकेंगी।
सरकार की ओर से इस बार महिलाओं को किसी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आवेदिकाएं केवल अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैंप में जाएंगी और वहीं उनका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
कौन कर सकेगा आवेदन?
वे महिलाएं जो पहले आवेदन से वंचित रह गई थीं, 18 से 50 वर्ष की आयु के बीच हैं। झारखंड की स्थायी निवासी हैं, आर्थिक रूप से कमजोर हैं और निर्धारित मानकों को पूरा करती हैं।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
कैंप में आवेदन करने के लिए आवेदिका को निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे:
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
राशन कार्ड
पहचान पत्र (यदि उपलब्ध हो)
बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर
आवेदन फॉर्म (कैंप में उपलब्ध कराया जाएगा)
किन्हें मिलेगा लाभ?
मंईयां सम्मान योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को यह सहायता आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदान की जाती है।
किन महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा? (अपात्रता मानदंड)
निम्न श्रेणी की महिलाएं इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी:
1. परिवार की कुल वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक हो।
2. आयकर दाता परिवार।
3. EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) से जुड़ी महिलाएं।
4. आवेदिका अथवा उसका पति केंद्र/राज्य सरकार, सरकारी उपक्रम, स्थानीय/शहरी निकाय व सरकार से सहायता प्राप्त संस्थान में नियमित, संविदा, मानदेयकर्मी के रूप में कार्यरत हों या सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हों।
5. जिन महिलाओं को किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ पहले से मिल रहा है।
6. जिनके परिवार में वर्तमान या पूर्व सांसद/विधायक हो।
आवेदन प्रक्रिया
• आवेदिका अपने नजदीकी सरकार आपके द्वार कैंप में जाए।
• निर्धारित दस्तावेज जमा करें।
• कैंप में निःशुल्क उपलब्ध फॉर्म भरें।
• सत्यापन के बाद पात्र महिलाओं को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
इस दिन से भरा जाएगा मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म, कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी, यहां जानें सबकुछ










