रांची: रांची में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर के वनडे मुकाबले को लेकर जेएससीए ने टिकट बिक्री की पूरी प्रक्रिया घोषित कर दी है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऑनलाइन टिकट जेनी ऐप पर शुक्रवार सुबह 11 बजे से उपलब्ध होंगे। वहीं ऑफलाइन टिकट जेएससीए स्टेडियम के काउंटर से 25 नवंबर से सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खरीदे जा सकेंगे।
सबसे खास बात यह है कि पहली बार नवजात शिशुओं के लिए भी टिकट अनिवार्य किया गया है। जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने बताया कि स्टेडियम में प्रवेश के लिए एक टिकट सिर्फ एक व्यक्ति के लिए मान्य होगा। अगर किसी दर्शक के साथ एक माह का बच्चा भी है, तो उसके लिए भी अलग से टिकट लेना जरूरी होगा। इससे पहले छोटे बच्चों के लिए टिकट की बाध्यता नहीं थी।
टिकट दरें (विभिन्न विंग और टियर के अनुसार)
विंग–A
लोअर टियर: ₹1600
अपर टियर: ₹1300
विंग–B
लोअर टियर: ₹2200
अपर टियर: ₹1700
विंग–C
लोअर टियर: ₹1600
अपर टियर: ₹1300
विंग–D
लोअर टियर: ₹2200
स्पाइस बॉक्स: ₹1700
ईस्ट–वेस्ट हिल: ₹1200
जेएससीए ने दर्शकों की सुविधा के लिए टिकट दरें और बिक्री समय पहले ही जारी कर दिए हैं। रांची में होने वाला यह मुकाबला लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बड़ा आयोजन होगा, ऐसे में टिकट बिक्री शुरू होते ही बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
IND vs SA: रांची वनडे के लिए टिकट बिक्री आज से शुरू, नवजात शिशु के लिए भी टिकट अनिवार्य














