Miss Universe 2025: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 21 नवंबर को मिस यूनिवर्स 2025 का भव्य फिनाले आयोजित किया गया। भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में दुनिया भर के 100 से अधिक देशों की खूबसूरत मॉडल्स ने हिस्सा लिया। लंबी और रोमांचक प्रतियोगिता के बाद मिस मेक्सिको फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का ताज अपने नाम कर लिया।
टॉप-5 में ये देश रहे शामिल
विजेता: मेक्सिको – फातिमा बॉश
फर्स्ट रनर-अप: थाईलैंड
सेकेंड रनर-अप: वेनेजुएला
थर्ड रनर-अप: फिलीपींस
चौथा उपविजेता: कोटे डी आइवर
दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को मात देते हुए इन प्रतिभागियों ने टॉप-5 में जगह बनाई।
भारत की मनिका विश्वकर्मा की यात्रा टॉप-12 से पहले ही थमी
भारत का प्रतिनिधित्व कर रही 22 वर्षीय मणिका विश्वकर्मा ने पूरे कॉम्पिटिशन के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया। हालांकि उम्मीदों के बावजूद वह टॉप-12 में जगह बनाने में सफल नहीं हो सकीं। मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 तक पहुंचीं। टॉप-12 फाइनलिस्ट में चिली, क्यूबा, कोलंबिया, ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोटे डी आइवर की प्रतिभागियों को जगह मिली।
पिछली विजेता ने पहनाया ताज
मिस यूनिवर्स 2024 की विनर डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग, जिन्होंने पिछले साल 16 नवंबर 2024 को अपने देश के लिए यह खिताब पहली बार जीता था, उन्होंने इस वर्ष की विजेता फातिमा बॉश को ताज पहनाकर सम्मानित किया।
फाइनल से पहले विवादों में रहीं फातिमा बॉश
फातिमा बॉश पिछले कुछ दिनों से एक विवाद के कारण सुर्खियों में थीं। दो हफ्ते पहले एक लाइव स्ट्रीम मीटिंग के दौरान मिस यूनिवर्स की मेजबान नवात इत्सराग्रिसिल ने कथित तौर पर फातिमा को ‘Dumbhead’ कह दिया था। यह टिप्पणी सार्वजनिक रूप से की गई, जिसके बाद फातिमा मंच से वॉकआउट कर गईं।
हालांकि विवादों के बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया।













