जमशेदपुर :प्रखंड कार्यालय खासमहल में झारखंड सरकार के द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड कार्यालय में जमशेदपुर की आवाम का जन सैलाब जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय खासमहल में देखा जा रहा है। जहां सुबह 6:00 से संध्या बेला तक लोग अपना काम करवाने के लिए आ रहे हैं जिसमें मंईंया पेंशन’ बूढ़ा पेंशन’ विधवा पेंशन’ विकलांग पेंशन एवं अन्य जितने भी जन समस्या है उनको लेकर कार्यालय आ रहे हैं
जमशेदपुर: प्रखंड कार्यालय खास महल में लग रही है भीड़









