सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ने शनिवार सुबह एक बार फिर कहर बरपाया। बाकसाईं स्थित नेशनल हाईवे पर हुए दिल दहला देने वाले हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे एक हाइवा तेज रफ्तार में हाईवे से गुजर रही थी। अचानक वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और हाइवा सीधे सड़क पर जा रहे एक ई-रिक्शा पर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पर सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे।
स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया और तीन गंभीर घायलों को तुरंत सदर अस्पताल, चाईबासा भेजा गया। अस्पताल में सभी का इलाज जारी है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
चाईबासा-टाटा मार्ग पिछले कुछ महीनों से लगातार दुर्घटनाओं से जूझ रहा है। भारी वाहनों की बेकाबू रफ्तार, सड़क पर निगरानी की कमी और ट्रैफिक नियमों का पालन न होना इन हादसों की बड़ी वजह मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में यातायात नियंत्रण और सड़क सुरक्षा उपायों को कड़ाई से लागू किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, हाइवा को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चालक शराब के नशे में था या लापरवाही इसकी वजह बनी।
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने लोगों में भय और नाराजगी दोनों बढ़ा दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाता तो यह मार्ग आगे भी मौत का हाईवे बना रहेगा।
सरायकेला: ई-रिक्शा पर पलटा हाइवा, दो की मौत














