पटना:बिहार सरकार में सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय सौंपा गया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार केवल सीएम का चेहरा नीतीश कुमार हैं भाजपा कर रही है खेला।बिहार सरकार में हमेशा से जो गृह मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पास रखते थे। इस बार यह विभाग भारतीय जनता पार्टी के सम्राट चौधरी के पास चला गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार चेहरा सिर्फ नीतीश कुमार का होगा और खेल बीजेपी खेलेगी।
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से चक्रव्यूह रचा था और भूंजा पार्टी को माध्यम बनाया था उसमें वह सफल हो गई है. उन्होंने कहा कि हम लोग पहले से कह रहे थे कि नीतीश कुमार सिर्फ इस बार चेहरा रहेंगे और सारा खेल बीजेपी उनके चेहरे के नाम पर खेलेगी. आज जिस तरह से सम्राट चौधरी को गृह विभाग मिला है इससे यह साफ संकेत है कि जेडीयू और एनडीए की राजनीति बीजेपी के माध्यम से चलेगी.
‘सरकार बीजेपी की नीति और विचारों पर चलेगी’
एजाज अहमद ने आगे कहा कि बीजेपी ने पहले ही ऐसा चक्रव्यूह रच दिया था कि नीतीश कुमार और उनकी राजनीति पूरी तरह अब बीजेपी के इर्द-गिर्द है. नीतीश कुमार द्वारा 20 सालों तक गृह विभाग संभालने के बाद आज बीजेपी ने जिस तरह से उनसे गृह विभाग लिया है इससे दिख रहा है कि बिहार में अब सरकार बीजेपी की नीति और उसके विचारों पर चलेगी.
बता दें कि एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा 26 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई है. इनमें 14 बीजेपी से, जेडीयू से 8 (नीतीश कुमार को छोड़कर), एलजेपी से 2 और हम एवं आरएलएम से 1-1 मंत्री बनाए गए हैं. अभी कई मंत्रियों के पास एक से ज्यादा विभाग की जिम्मेदारी है. आगे कैबिनेट के विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या बढ़ेगी तो इनका विभाग कम हो जाएगा.












