बेगूसराय: बिहार में नई सरकार बनने के बाद अपराध पर नकेल कसने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात बेगूसराय में STF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उस पर सरपंच के बेटे की हत्या सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
मल्हीपुर-शालिग्राम इलाके में चली गोलियां, इनपुट पर की गई थी घेराबंदी
जानकारी के अनुसार STF को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार चल रहा अपराधी शिवदत्त राय मल्हीपुर क्षेत्र में हथियार खरीदने आने वाला है। इस आधार पर STF की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रात में इलाके को घेर लिया। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जवाबी फायरिंग में शिवदत्त राय की जांघ में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा, जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
घायल हालत में हिरासत, हथियार और नकदी की बरामदगी
पुलिस ने घायल शिवदत्त राय को कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां वह पुलिस निगरानी में उपचाररत है। छानबीन के दौरान पुलिस ने एक घर से 9 पिस्टल, कैश तथा कफ सिरप बरामद किए हैं। हालांकि, बरामदगी को लेकर पुलिस ने अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
सरपंच पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी
तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव का रहने वाला शिवदत्त राय 2 सितंबर 2022 को धनकौल पंचायत में सरपंच मीना देवी के घर पर हुए हमले का मुख्य आरोपी है। इस घटना में सरपंच के छोटे बेटे अवनीश कुमार की हत्या कर दी गई थी, जबकि बड़ा बेटा रजनीश घायल हुआ था। बताया जाता है कि लूट के विरोध पर अपराधियों ने हमला कर वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में शिवदत्त और उसके गैंग के कई सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज है।
नई सरकार के बनने के बाद पहला बड़ा एक्शन
गृह विभाग का जिम्मा संभालते ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कर दिया था कि कानून-व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है।
उनके शपथ लेने के बाद यह पहली बड़ी पुलिस कार्रवाई मानी जा रही है। सम्राट चौधरी पहले ही कह चुके हैं, “अपराधी या तो जेल में होंगे या श्मशान में।” इसी दिशा में पुलिस अब पूरी सख्ती के साथ अभियान चला रही है।
बेगूसराय: सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही खूंखार अपराधी शिवदत्त राय का एनकाउंटर, भारी मात्रा में हथियार बरामद














