सालगाझड़ी स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बंद किए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश
जमशेदपुर :सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव की मांगों को लेकर, संयुक्त ग्राम समन्वय समिति जमशेदपुर के बैनर तले, बामनगोड़ा दुर्गा पूजा मंडप में एक बैठक का आयोजन समिति के मुख्य संयोजक श्री राम सिंह मुंडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक का संचालन समिति के सदस्य श्री तुलसी महतो कर रहे थे।
बैठक में, सालगाझुरी, परसुडीह बामनगोड़ा सोपोडेरा सारजमदा, बारीगोरा, राहरगोड़ा, मक़दमपुर, शंकरपुर, चांदनी चौक, शांति नगर, लोको क्लोनी, जेमको आदि क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ साथ ओटो चालक, सब्जी विक्रेता, डेली मजदूर, देशी मुर्गा विक्रेता, दुकानदार भाई की उपस्थिति रही।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सुश्री कुसुम पूर्ति, विशिष्ट अतिथि में समाज सेवी श्री दुबराज नाग, समाज सेवी श्री रमाकांत करुआ, समाज सेवी कन्हैया पांडे उपस्थित रहे।
संयुक्त ग्राम समन्वय समिति जमशेदपुर की इस आम बैठक में, सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि
सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद किए जाने पर, क्रमवार आन्दोलन किया जाएगा। जिसमें आगामी 25 नवंबर को चक्रधरपुर रेलवे मैनेजर DRM से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आम जनता से जुड़ी जन हित के मांगों पर रेल प्रशाशन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किए जाने पर, 15 दिनों के बाद सालगाझुरी रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय सांकेतिक महा धरना दिया जाएगा।
महा धरना के बाद भी मांगे नहीं मानी गई तो समिति का एक प्रतिनिधि मंडल रेल मंत्री भारत सरकार से दिल्ली जा कर मुलाकात करेगा ।
रेल मंत्री भारत सरकार से मिल कर सारे मांगों को रखने के बाद भी सालगाझुरी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव नहीं किया गया तो, 15 दिनों के बाद समिति की ओर से सांकेतिक रूप से एक दिवसीय रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा।
विदित हो कि विगत दिनों से सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है, ट्रेन बंद होने के बाद से ही संयुक्त ग्राम समन्वय समिति की ओर से रेल प्रशाशन से निम्न लिखित मांगे की जा रही है
(1) टाटानगर के सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने ।
(2) सलगाझुड़ी स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडर ब्रिज को जल्द से जल्द पुरा कर आम जनता के आवागमन के लिए खोलने।(3) सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर आम यात्रियों के सुविधा के लिए टिकट बुकिंग काउंटर यथा शीघ्र प्रारंभ करने।
(4) सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का निमार्ण करने।
(5) यात्रियों के लिए संसाधन युक्त विश्राम सेड का निमार्ण करने।(6) सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन से गोविंदपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच पथ का निमार्ण करने।(7) बड़ी आबादी वाला क्षेत्र, बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र करने। आदि की मांग की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जब से टाटा नगर कोलकाता रेलवे लाइन बिछाई गई है, तब से,सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता आ रहा है और अब अचानक लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद किया जाना समझ से परे है। जबकि उक्त स्टेशन का विडियो कॉन्फ्रेसिंग से ऑनलाइन उदघाटन, देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से विगत 26 फरवरी 2024 को स्थानीय ग्रामीणों, समाज सेवियों, बुद्धिजीवियों,के उपस्थिति में की गई थी, स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर था, जो अब DRM के इस निर्णय से मायूसी में बदल गई है, उल्लेखनीय है कि इस स्टेशन से हजारों दिहाड़ी मजदूर, सब्जी व्यवसाय करने वाले, पत्ता दतुवन बेचने वाले, गरीब तबके लोगों के साथ-साथ, आम यात्रियों का भी आवागमन हजारों की संख्या में होता है, परंतु अचानक से लाखों की आबादी वाले क्षेत्र होने के बावजूद भी कुछ दिनों से सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर अप डाउन सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव, बंद कर दिया गया है, जिससे आम यात्रियों, मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं,के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री राम सिंह मुंडा, जिला परिषद सदस्य सुश्री कुसुम पूर्ति, पूर्व मुखिया प्रकाश सांडील पूर्व तुलसी महतो,उप,मुखिया बबलू करुआ, मुखिया कृतिबास मंडल, राजेश मुंडा,उमेश पुरान,प्रकाश पंचायत समिति सदस्य रुद्र मुंडा, रामाकांत करुआ, राम मुखी, त्रिवेणी महतो, गौतम सामंता, सुमित कुमार शर्मा, रामाकांत करुआ, संतोष महतो, धन सिंह मुंडा, पी के करुआ, राजू जी रवि कारूआ दिलीप कुमार साव, विजय जी, दीपू शर्मा जी, दीपू सिंह जी,बकतेश्वर कुशवाहा। रामजी मिश्रा, मिथुन महतो, बबन प्रसाद, शालिनी मुर्मू, मुरारी सिंह, मोती सिंह, पंकज झा, भूपति भक्त, चंदू कुमार, डोली प्रजापति,अमित , प्रकाश जी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
धन्यवाद ज्ञापन सुमित कुमार शर्मा ने किया।










