रांची: अरगोड़ा चौक के पास स्थित एक लीकर बार में शनिवार देर रात किन्नरों के डांस के दौरान जमकर हंगामा हुआ। ग्राहकों और किन्नरों के बीच शुरू हुई कहासुनी पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। घटना की जानकारी मिलते ही उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम हरकत में आ गई। हालांकि हालात काबू करने में अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बार में डांस के दौरान भिड़ंत, मामला बढ़ा तो सड़क जाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार रात बार में मनोरंजन के लिए किन्नरों का डांस आयोजित किया गया था। इसी दौरान कुछ नशे में धुत ग्राहक किन्नरों के साथ नाचने लगे, जिससे विवाद की शुरुआत हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब कुछ ग्राहकों ने किन्नरों के साथ मारपीट कर दी। इससे नाराज़ किन्नर बार से बाहर निकल आए और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। अचानक हुए इस हंगामे से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
पुलिस टीम से भी हुई नोकझोंक
जाम की सूचना मिलने पर अरगोड़ा पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किन्नरों से सड़क खाली करने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस के समझाने पर भी जब किन्नर नहीं मानीं, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। कुछ देर की नोकझोंक के बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा। बाद में अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर किन्नरों ने जाम हटाया।
उत्पाद विभाग की सख्त कार्रवाई, बार सील
घटना के बाद रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बार पहुंचकर पूरी जांच की। टीम ने बार परिसर का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में यह स्पष्ट पाया गया कि बार में ग्राहकों के मनोरंजन के लिए किन्नरों से डांस कराया जा रहा था और उनसे शराब भी सर्व कराई जा रही थी। नियमानुसार इसकी अनुमति आवश्यक होती है, लेकिन बार संचालक की ओर से किसी भी अनुमति का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया। कई अनियमितताएं सामने आने के बाद विभाग ने तत्काल प्रभाव से बार को सील कर दिया।
बार मालिक को नोटिस, तीन दिन में जवाब तलब
उत्पाद विभाग ने बार संचालक वीरेन साहू को शोकॉज नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि किन्नरों से डांस क्यों कराया जा रहा था? क्या इसके लिए विभाग से आवश्यक अनुमति ली गई थी? हंगामे के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ी, इसके लिए जिम्मेदारी किसकी है?
बार संचालक को तीन दिनों के अंदर अपना जवाब विभाग को सौंपने का निर्देश दिया गया है। जवाब संतोषजनक न होने पर आगे कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
रांची: बार में डांस कर रहीं किन्नरों को ग्राहकों ने पीटा, बार सील; संचालक को कारण बताओ नोटिस














