---Advertisement---

झारखंड पुलिस सेवा के 9 DSP का IPS में हुआ प्रमोशन, नामों की सूची आई सामने

On: November 25, 2025 8:52 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड पुलिस सेवा के 9 सीनियर डीएसपी को आईपीएस रैंक में पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगा।

मिली जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है, उनमें शामिल हैं श्रीराम समद, रोशन गुड़िया, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, मजरूल होदा और दीपक कुमार। इन सभी को सीनियर डीएसपी से आईपीएस रैंक में प्रमोशन मिला है।

वहीं जेपीएससी के दूसरे बैच के राधाकृष्ण किशोर, मुकेश महतो और शुवेंदु को कंडिशनल प्रोन्नति दी गई है।

बताया जा रहा है कि झारखंड में एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारियों की संख्या बढ़ने जा रही है। फिलहाल 2012 से 2021 बैच तक के कुल 71 एसपी रैंक के अधिकारी तैनात हैं, जिनमें से 10 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। नौ नए अधिकारियों की प्रोन्नति के बाद कुल संख्या बढ़कर 80 हो जाएगी।

इसके अलावा जनवरी 2026 में 2012 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रमोशन मिलने वाला है। इसके बाद राज्य में एसपी रैंक के अधिकारियों की संख्या घटकर 76 रह जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, राज्य में कुल 16 आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न स्तरों- एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसपी से लेकर सेलेक्शन ग्रेड तक में प्रमोशन दिए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now