जमशेदपुर :सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव की मांगों को लेकर, संयुक्त ग्राम समन्वय समिति जमशेदपुर का, एक प्रतिनिधि मंडल समिति के मुख्य संयोजक श्री राम सिंह मुंडा के नेतृत्व में DRM कार्यालय चक्रधरपुर , रेलवे मैनेजर श्री तरुण हुरिया से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मांगें रखी गई
(1) टाटानगर के सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने ।
(2) सलगाझुड़ी स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडर ब्रिज को जल्द से जल्द पुरा कर आम जनता के आवागमन के लिए खोलने।(3) सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर आम यात्रियों के सुविधा के लिए टिकट बुकिंग काउंटर यथा शीघ्र प्रारंभ करने।
(4) सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का निमार्ण करने।
(5) यात्रियों के लिए संसाधन युक्त विश्राम सेड का निमार्ण करने।(6) सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन से गोविंदपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच पथ का निमार्ण करने।(7) बड़ी आबादी वाला क्षेत्र, बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र करने। आदि की मांगें रखी गई। प्रतिनिधि मंडल से मिलने के लिए, डी० आर० एम० तरुण हुरीया साहब खुद ऑफिस से बाहर आए। और प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि सालगाझुरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कारणों से लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद किया गया है जो अस्थाई है, सभी सुरक्षा नियमों का व्यवस्था कर पुनः लोकल ट्रेनों का ठहराव प्रारम्भ किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि जब से टाटा नगर कोलकाता रेलवे लाइन बिछाई गई है, तब से,सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता आ रहा है और अब अचानक लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद किया जाना समझ से परे है। जबकि उक्त स्टेशन का विडियो कॉन्फ्रेसिंग से ऑनलाइन उदघाटन, देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से विगत 26 फरवरी 2024 को स्थानीय ग्रामीणों, समाज सेवियों, बुद्धिजीवियों,के उपस्थिति में की गई थी, स्टेशन उदघाटन होने से स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर था, जबकि इस स्टेशन से हजारों दिहाड़ी मजदूर, सब्जी व्यवसाय करने वाले, पत्ता दतुवन बेचने वाले, गरीब तबके लोगों के साथ-साथ, आम यात्रियों का भी आवागमन हजारों की संख्या में होता है, परंतु अचानक से लाखों की आबादी वाले क्षेत्र होने के बावजूद भी कुछ दिनों से सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर अप डाउन सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव, बंद कर दिया गया है, जिससे आम यात्रियों, मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं,के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डी आर एम से बात चित करने के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने अपना प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डी० आर० एम० तरुण हुरिया जी का आश्वाशन सालगाझुरी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव के मामले में संतोष जनक नहीं है, इससे प्रतीत होता है कि डी० आर० एम० सर देश के माननीय प्रधानमंत्री मंत्री जी के द्वारा उदघाटन किया गया स्टेशन को भी नजर अंदाज कर रहे हैं, अगर 15 दिनों तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो ? समिति बाध्य हो कर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने के लिए बाध्य हो जाएगा जिसमें धरना प्रदर्शन, से ले कर सांसद तक मामले को उठाया जाएगा !
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री राम सिंह मुंडा, जिला परिषद सदस्य सुश्री कुसुम पूर्ति, समिति के संरक्षक सदस्य,दुबराज नाग ,पूर्व मुखिया प्रकाश सांडील , तुलसी महतो, पंचायत समिति सदस्य रुद्र मुंडा, अधिवक्ता कन्हैया पांडे, पी के करुआ, संजय सिंह, राम मुखी, गौतम सामंता, जुझार हो, नानिका हांसदा, सी०के० पी० के स्थानीय समाज सेवी राम लाल मुंडा, विजय मेलगानडी, मौजूद थे।









