2 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी हुआ
जमशेदपुर: शंकोसाई रोड no. 4 में गायत्री परिवार प्रज्ञा महिला मण्डल मानगो शाखा द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार क़े मार्गदर्शन में 24 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन सर्वप्रथम हमें शक्ति दो मां हमें भक्ति दो मां आराधना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

तत्पश्चात गुरु वंदना ,देव आवाहन , पंचोपचार पूजन के साथ यज्ञ हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें लगभग 400 लोगों ने यज्ञ भगवान को अपनी आहुतियां समर्पित की।

इसके पश्चात शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी बहनों के टोली ने क्रमशः दीक्षा संस्कार 50 लोगों का ,पुंसवन संस्कार 10 बहनों का एवं यज्ञोपवीत संस्कार 8 लोगो का कराकर शहर वासियों को अनुग्रहित किया इसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया साथ ही साथ संध्या 3:00 बजे से कार्यकर्ताओं के लिए विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया ।









