मुर्शिदाबाद (प. बंगाल): जिले के बेलडांगा क्षेत्र में मंगलवार देर रात अचानक “बाबरी मस्जिद शिलान्यास समारोह” के पोस्टर दिखाई देने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई। पोस्टरों में 6 दिसंबर को मस्जिद की नींव रखने का दावा किया गया है और आयोजनकर्ता के रूप में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक हुमायूं कबीर का नाम प्रमुखता से छपा है।
विधायक का दावा- तीन साल में खड़ी कर देंगे मस्जिद
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए हुमायूं कबीर ने पोस्टरों में लिखी बातों की पुष्टि की। उसने कहा, हम 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। तीन साल के भीतर इसका निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। कई मुस्लिम नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
हालांकि कबीर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भूमि, अनुमति और वैधानिक प्रक्रियाओं को लेकर क्या व्यवस्था की गई है। लेकिन उनके बयान ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है।
6 दिसंबर की प्रतीकात्मकता
6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में स्थित विवादित ढांचा कार सेवकों द्वारा ढहा दिया गया था। अगले महीने इस घटना को 33 वर्ष पूरे हो जाएंगे। विधायक कबीर ने कहा कि उसी तारीख को इंसाफ और एकता का संदेश देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया है।
पोस्टर रातों-रात लगाए गए
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बेलडांगा नगरपालिका और आसपास की सड़कों पर लगे पोस्टर देर रात चिपकाए गए। पोस्टरों में बड़े अक्षरों में लिखा गया है, “बाबरी मस्जिद शिलान्यास समारोह- 6 दिसंबर, बेलडांगा।” इसके नीचे हुमायूं कबीर का नाम और फोटो सम्मिलित है।
अयोध्या में PM मोदी के कार्यक्रम के बीच आया बयान
TMC विधायक का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर पूर्ण होने की घोषणा भी की।
22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी।
इसके बाद से मंदिर परिसर के अंतिम निर्माण कार्य जारी थे, जो अब पूरा घोषित किया गया है। ऐसे में TMC विधायक का “बाबरी मस्जिद शिलान्यास” का ऐलान राजनीतिक और धार्मिक रूप से संवेदनशील माहौल के बीच आया है।
पुलिस और प्रशासन की चुप्पी
पोस्टर लगाने की अनुमति, निर्धारित स्थल और सुरक्षा व्यवस्था पर अभी तक जिला प्रशासन या स्थानीय पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं राजनीतिक विश्लेषक इसे आगामी समय में बंगाल की राजनीति के लिए एक बड़ा मुद्दा मान रहे हैं।
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद शिलान्यास के पोस्टर लगे, TMC विधायक हुमायूं कबीर ने कहा- 3 साल में खड़ी कर देंगे मस्जिद














